पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर बरसे इमरान खान, कहा- राजनीति करते हो तो पार्टी क्यों नहीं बनाते

पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर बरसे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदालत से राहत मिलने के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी पर जमकर भड़ास निकली। उन्होंने अपनी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं से किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न होने की अपील की।

ल से रिहा होने के बाद इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने आवास पर एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के चीफ मेजर जनरल अहमद चौधरी ने हाल ही में इमरान खान को अपने एक बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने इमरान को पाखंडी कहा था।

इस पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा- सुनो डीजी आईएसपीआर तब आप पैदा भी नहीं हुए थे, जब मैं दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था और इसका नाम रोशन कर रहा था। तुम्हें, मुझे पाखंडी कहने पर तुम्हे शर्म आनी चाहिए। बता दें की इमरान खान राजनीति में आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे और इन्होने अपने दम पर पाकिस्तान को कई मैचों में जीत दिलाई थी।

इमरान खान ने आगे कहा कि आप राजनीति कर रहे हैं तो आप अपनी राजनीतिक पार्टी क्यों नहीं बना लेते। आपको किसने अधिकार दिया कि आप मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाएं। ऐसा बोलते हुए कुछ तो शर्म करो। पीटीआई चीफ ने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री थे तो सेना की इमेज अच्छी थी।
Previous articleडिंपल यादव और उनकी बेटी पर अभद्र कमेंट करने वाली BJP नेता की बुरी हार
Next articleइस बात पर सलमान पर भड़क गए थे राजकुमार, कहा- “अपने बाप से पूछ कर आओ कौन हूं मैं”