इमरान खान की पार्टी की नेता की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले अस्पताल का किया था दौरा

राजसत्ता एक्सप्रेस। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 के खतरनाक वायरस ने अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की एक नेता को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गई है। इनका नाम शाहीन रज़ा है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से विधानसभा की सदस्य थी। बुधवार को शाहीन की कोरोना के कारण मौत हो गई। दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना से किसी जनप्रतिनिध की मौत का ये पाकिस्तान में पहला मामला है।

शाहीन रज़ा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) की सदस्य थीं, जो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हाल ही में शाहीन रजा ने एक अस्पताल का दौरा किया था। कहा जा रहा है कि वहीं पर वो किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आईं, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन पहले उनके कोरोना संक्रमित होने की पृष्टि हुई।

रजा से पहले पंजाब विधानसभा के ही डिप्टी स्पीकर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। पड़ोसी मुल्क में कई नेता खुद को होम क्वारंटाइन कर चुके हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना के मामले बढ़कर 45 हजार पार कर चुके हैं। जबकि यहां करीब एक हजार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले के बाद भी लॉकडाउन में ढील दे दी गई है। ईद के मद्देनजर एक बार फिर से बाजार खुल गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों का बाहर निकलना भी जारी है। बीते दिनों पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी बाजार सातों दिन खोल दिए जाएं।

Previous articleअदिति सिंह के ऐसे बयानों पर कांग्रेस मौन क्यों रहती है
Next articleATM से निकाले एक हजार, मिले 2 हजार रुपये, डबल कैश निकलने से एटीएम पर लगी भीड़…पढ़ें दिलचस्प किस्सा