पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला, इमरान खान की पार्टी PTI पर लगाया बैन

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पाकिस्‍तान  की सरकार  ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है. पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्‍लाह तरार  ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंधित करेगी. उनके इस बयान के बाद पीटीआई ने भी पलटवार किया है.

तरार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीटीआई के बिना देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा, “सरकार ने पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.” उन्होंने सरकार के इस निर्णय के पीछे “विश्वसनीय साक्ष्य” का हवाला दिया.

वहीं कानूनी मामलों को लेकर इमरान खान के प्रवक्ता तरार नईम हैदर पंजुथा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है.

उन्‍होंने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा,  “जो लोग पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं, अपनी कब्र खुद खोद रहे हैं, आपको  पहले ही अपनी क्रूरता के कारण लोगों ने खारिज कर दिया है.”

पंजुथा यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी देश के खिलाफ नहीं बल्कि चंद लोगों की नीतियों के खिलाफ है. पाकिस्तान की आजादी और मजबूती के लिए इमरान खान आज जेल में हैं और यह कहना कि हम ही देश हैं, यह बेशर्म अहंकार है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.”

इससे पहले, रविवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कथित भ्रष्टाचार के एक नए मामले की जांच के लिए आठ दिन की हिरासत के लिए भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को सौंपा गया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles