Tuesday, April 1, 2025

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर दिया आपत्तिजनक बयान

नई दिल्ली: अकसर अपने विवादित बयानों के लिए जाने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है.

एएनआई के मुताबिक स्वास्थ राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी की तुलना में नाली का कीड़ा बताया है. केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा,”प्रधानमंत्री गगन के जैसा औऱ कांग्रेस का अध्यक्ष है उनका आकार कैसा नाली के कीड़े जैसा.”

इसके अलावा अश्विनी कुमार चौबे ने उन्हें मानसिक तौर पर भी कमजोर बताया. उन्होने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह की बातें करते हैं उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नही है.

हालांकि ऐसा पहली बार नही हो रहा है जब अश्विनी कुमार चौबे ने गांधी परिवार पर नीजी औऱ आपमानजनक टिप्पणी की हो. इससे पहले भी 2015  में उन्होने सोनिया गांधी को इटली की गुडिया कहा था और राहुल को वो विदेशी तोता भी कह चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles