Friday, April 4, 2025

श्री राम नाम के भरोशे गोवा फ़तेह के प्रयास में केजरीवाल, अयोध्या को लेकर किया वादा….

नई दिल्ली।देश की राजधानी  दिल्ली के CM के तौर पर राजनीति में आए अरविंद केजरीवाल अब बाकि प्रदेशों  में भी अपनी धाक जमाने के प्रयास लगे हुए हैं। जिसे देखते हुए अब अरविंद केजरीवाल  आगामी वर्ष होने वालों चुनावी राज्यों में रैली अपना दमखम दिखाने उतर गए हैं। इसी कड़ी मुख्यमंत्री  केजरीवाल गोवा पहुंचे जहां उन्होंने अगले वर्ष होने वाले  विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को भी उनके मनपसंद तीर्थस्थान की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “मैं आज गोवा के अपने दोस्तों को एक और गारंटी देने आया हूं। मैं अभी अयोध्या गया था, वहां राम मंदिर गया, रामलला के दर्शन किए, बहुत अच्छा लगा। बाहर निकलकर मन में एक विचार आया कि जो सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ, ये सौभाग्य सभी को प्राप्त हो। तो मैंने मन में ठाना कि जितना हो सकेगा, अधिक से अधिक लोगों को मैं अयोध्या के और श्रीराम चंद्र के दर्शन करवाऊंगा। वहां से मैं ये विचार लेकर आया हूं”
यही नहीं मुख्यमंत्री  ने ये भी कहा कि ‘यदि गोवा में हमारी सरकार बनेगी तो गोवा के लोगों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा कराएंगे। वहां लोगों को श्रीराम चंद्र जी के दर्शन करवाएंगे। जो हमारे ईसाई भाई बहन हैं, उनको हम वेलेंकनी की फ्री  तीर्थ यात्रा कराएंगे। जो हमारे मुस्लिम भाई बहन हैं उनके अजमेर शरीफ की यात्रा करवाएंगे। CM केजरीवाल ने ये वादा भी किया कि कई लोगों को शिरडी में श्रद्धा है, उनके वहां की यात्रा कराएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री  केजरीवाल ने गोवा के लोगों को नौकरी देने का वादा भी किया। “अभी तक गोवा में जो भी सरकारें रही हैं, उनकी पॉलिसी के कारण ही गोवा में काफी जबरदस्त बेरोजगारी बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया। केवल सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता की लड़ाई चलती रही। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि हम गोवा के हर परिवार से एक बेरोजगार युवा को रोजगार  दिलाएंगे। और जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक 3 हज़ार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles