Rajsthan :भरतपुर में पुजारी को सिर काटने की मिली धमकी, कहा – कन्हैया जैसा अंजाम होगा

राजस्थान में हिंदू धर्म के लोगों को सिर कलम की धमकियां मिलने का सिलसिला नहीं धम रहा है। ताजा मामला राजस्थान भरतपुर जिले से सामने आया है। यहां MSJ कॉलेज में बने मंदिर के पुजारी को 10 दिन में मंदिर नहीं छोड़ने पर सिर काटने की धमकी दी गई है।

धमकी भरे पत्र में  कहा गया है कि अगर 10 दिनों में छोड़ा तो कन्हैयालाल जैसा अंजाम होगा। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के विरोध में ABVP  ने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर  अपना प्रदर्शन ब्यक्त किया है .

जानकारी के मुताबिक , अज्ञात व्यक्ति ने कॉलेज में बने मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा कर दिया था। तड़के  मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना  करने पहुंचे तो उन्हें वह पत्र देखने को मिला । जिसमें दस दिन में मंदिर छोड़कर चले जाने की धमकी दी गई थी। पत्र में कहा गया था अगर ऐसा नहीं किया तो  कन्हैयालाल साहू जैसा अंजाम तुम्हारा भी  होगा ।

इधर, पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर की दीवार पर चिपके पत्र का हटाकर मामले की जांच में लग गई है। पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles