बिहार में दिलचस्प सियासी खेल, बीजेपी ने अब नीतीश कुमार के सामने रखी ये शर्त!

बिहार में दिलचस्प सियासी खेल, बीजेपी ने अब नीतीश कुमार के सामने रखी ये शर्त!

पटना। बिहार में सियासी खेल दिलचस्प मोड़ पर है। चर्चा इसकी है कि नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा देंगे। फिर वो बीजेपी के साथ मिलकर एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएंगे। चर्चा इसकी है कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के लिए गवर्नर से वक्त भी मांगा है।

इस बीच, ताजा खबर ये है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक बीजेपी ने जेडीयू के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के सामने ये शर्त रखी है कि वो पहले सीएम पद से इस्तीफा दें। चैनल ने बताया है कि जब नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे, तभी बीजेपी और एनडीए के घटक दलों से उनको समर्थन की चिट्ठी मिलेगी। यानी इस बार नीतीश कुमार को बिना शर्त कुछ हासिल नहीं होने जा रहा है।

बिहार में पिछले दो दिन से बैठकों का दौर जारी है। नीतीश कुमार ने कई बार अपने जेडीयू विधायकों संग बैठक की। वहीं, लालू यादव की आरजेडी ने विधायकों की बैठक शनिवार को की। बीजेपी की बैठक शनिवार को हुई थी। अब फिर बीजेपी के नेता बैठक कर रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस के विधायकों की बैठक शनिवार को होनी थी, लेकिन टल गई। बताया जा रहा है कि आज 11.30 बजे कांग्रेस के विधायक बैठक करेंगे। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि कांग्रेस के 10 विधायक टूटकर नीतीश कुमार और बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि, बिहार कांग्रेस के नेताओं ने साफ कहा था कि कोई भी विधायक टूटने नहीं जा रहा है।

नीतीश कुमार पहले भी कई बार लालू यादव और बीजेपी के साथ अलग-अलग मौकों पर सरकार बनाते रहे हैं। पिछली बार 2022 में ही उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाकर लालू और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी। फिर बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार ने गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन बनाने का भी काम किया, लेकिन अब मामला पलटता दिख रहा है। जेडीयू अब लालू और राहुल गांधी पर निशाना भी साध रही है। कुल मिलाकर बिहार की राजनीति ने सर्दी के मौसम में गरमाहट ला दी है।

Previous articleगाड़ी में गलती से पड़ जाए गलत ईंधन तो क्या होगा?
Next articleबीजेपी सांसद का बड़ा दावा, ‘महाराष्ट्र में भी टूटेगा विपक्ष का गठबंधन’