Monday, March 31, 2025

गोरखपुर में गैंगस्टर के आरोप में फसे एक नर्सिंग कालेज की 3 प्रॉपर्टी हुई जब्त, जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ एक्शन

गैंगस्टर एक्ट के आरोप में एक नर्सिंग कॉलेज मैनेजर डॉ. अभिषेक यादव उसकी पत्नी व बहन की 50 करोड़ से ज्यादा की 3 प्रॉपर्टी शुक्रवार यानी आज जब्त व कुर्क की गई। तिवारीपुर थाना पुलिस की रिपोर्ट पर गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने आरोपियों की चिन्हित हुई जमीन, भवन, नर्सिंग कॉलेज को कुर्क करने का निर्देश दिया था। इनके भिन्न -भिन्न बैंकों में मौजूद 15 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स के ट्रांजेक्शन पर भी डीएम ने रोक लगा दी है।

बिना पंजीकरण के नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का प्रवेश लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोपी डॉ. अभिषेक उसकी पत्नी सहित पांच आरोपी इस वक्त सलाखों के पीछे हैं। गौरतलब है कि पिपराइच के तुर्रा बाजार स्थित राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के मैनेजर डॉ. अभिषेक यादव ने कूटरचित कागजात कर शासन से मान्यता मिलने की जानकारी देकर नर्सिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं का एडमिशन ले लिया था।

शिकायत पर शासन के कंबाइंड सेक्रेट्री अनिल कुमार सिंह ने बीती आठ जनवरी को कोतवाली थाने में राज नर्सिंग कॉलेज के मैनेजर पर फर्जी कागजात तैयार कर फर्जीवाड़ा  करने का केस दर्ज कराया था। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने पर ठगी के शिकार छात्रों के स्वजन ने भी शिकायत की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles