पूरे विश्व में फैले खतरनाक कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी समाप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते निरंतर कोविड के मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। परन्तु अब कई देशों में कोरोना के नए रूप यानी नए वेरिएंट ओमिक्रोन से दहशत मच गया है। वहीं अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही अब मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर अब 3 करोड़ 46 लाख, 06 हजार 541 हो गया है। जानकारी के अनुसार देश में तेज गति से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक देश में 124 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाए जा चुके है। कोरोना के विरुद्ध जारी इस जंग को जीतकर देश की जनता आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि केंद्रीय हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मृत्यु भी हुई है। जिसके पश्चात अब कुल मरने वालों की तादाद बढ़ कर 4 लाख 69 हजार 724 हो गई है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार यह कल के संक्रमित लोगों की तुलना में लगभग 9 प्रतिशत अधिक है। देश में एक्टिव मामलों की तादाद 99,763 दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 24 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 डोज दी जा चुकी है।