नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( एनसीपीसीआर ) ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैम्पू और टेलकम पाउडर में हानिकारण तत्व होने के कारण सभी राज्यों से इनकी बिक्री रोकने एवं संबंधित उत्पादों को बाजार से हटाने को कहा है।
शैम्पू और पाउडर में पाए गए हानिकारक तत्व
सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि आयोग ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टेलकम पाउडर एवं शैम्पू में एस्बेस्टस के तत्व पाए जाने की खबरों के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों से इन उत्पादों की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं।
अमेठी में मोदी पर जमकर बरसीं प्रियंका, कहा- जनता की समस्याएं हल करना ही है असली राष्ट्रवाद
इन राज्यों को नमूने भेजने को कहा
आयोग ने बाजार में उपलब्ध जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टेलकम पाउडर और शैम्पू को भी दुकानों से हटाने को कहा है। खबरों के अनुसार राजस्थान में एक बाजार से जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू एवं टेलकम पाउडर में एस्बेस्टस और कैंसरकारी तत्व पाए गए हैं।
आयोग ने आंध्र प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश और असम के मुख्य सचिवों से इन उत्पादों के नमूने बाजार से लेने और कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।