J&K- पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला, 39 जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में में सीआरपीएफ के काफिले में एक बड़ा हमला हुआ जिसमें खबर लिखने
तक 39 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक काफी
जवान गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं.

2500 जवान काफिले में शामिल-

बता दें कि ये आतंकी हमला पुलवामा के अवंतीपुरा के गोरीपुर इलाके के सीआरफए काफिले पर हुआ
है. इस काफिले में करीब 2500 जवान शामिल थे जो कि जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे..
रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला 2016 में हुए उरी हमले से बड़ा हमला है. उरी हमले में जहां 19 जवान
शहीद हुए थे वहीं इस हमले में अब तक 39 जवानों की शहीद होने की खबर सामने आ चुकी है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी
विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.

बताया जा रहा है कि हमले में IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल हुआ है. रक्षा
अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. घायलों में से 8 जवानों की हालत नाजुक
है. घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा
रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था. हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए
हैं. आतंकियों ने धमाका करने के बाद तुरंत फायरिंग शुरु कर दी, जब तक जवानों ने मोर्चा संभाला
तब तक आतंकी वहां से भाग निकलें.

घटना पर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमले के तुरंत
बाद जम्मू-श्रीनगर में ट्रैफिक बंद कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलवामा का रहने वाला है आतंकी- सोर्स

न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकी की पहचान की जा चुकी है, वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के
काकापोरा का रहने वाला है और उसका नाम आदिल अहमद बताया जा रहा है. आदिल 2018 में
जैश-ए-मोहम्मद के संगठन में शामिल हुआ है.
खबर लिखे जाने तक की जानकारी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles