मुंबई: KBC 13 के स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में दिल्ली पब्लिक स्कूल के 10वीं कक्षा का छात्र मानस गायकवाड 50 लाख प्वाइंट प्राप्त करने वाला पहला छात्र बना।
इस सप्ताह हॉट सीट पर केवल छात्र थे, इसलिए शो में रुपये की जगह प्वाइंट कहा गया।
50 लाख प्वाइंट जीतने वाले पहले छात्र होने पर मानस गायकवाड़ ने कहा, मेरा मानना है कि KBC एक प्रतिष्ठित मंच है जो छात्रों को ज्यादा ज्ञान प्राप्त करने, सम्मान प्राप्त करने, अमिताभ बच्चन सर जैसे महान व्यक्तित्व के साथ संवाद करने का अवसर देता है। साथ ही, अच्छे भविष्य के लिए धनराशि भी।
मानस बिजनेसमैन बनने की इच्छा रखता है और राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सिटी टॉपर रहा है। राष्ट्रीय साइबर ओलंपियाड में वह जोनल टॉपर रहा है और क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर गायन और अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताएं जीती हैं।
मानस ने जीवन में अपने आखिरी लक्ष्य को और आगे बढ़ाते हुए अपने पैसे का प्रयोग खारे पानी को पीने के पानी में बदलने से संबंधित तकनीक बनाने की ठानी है।
उसने आगे कहा, मेरा सपना एक बिजनेसमैन बनना है और अपना खुद का स्टार्टअप है। मैं 18 वर्ष की उम्र के पश्चात जीती गई राशि (50 लाख ) का प्रयोग करूंगा और इसे अपने स्टार्टअप में निवेश करूंगा। मेरा स्टार्टअप अक्षय सौर ऊर्जा का उपयोग करके खारे पानी को पीने के पानी में बदलने से संबंधित तकनीक का निर्माण करेगा जो कार्बन मुक्त हो और इसके लिए हाइड्रोपोनिक्स जैसी तकनीकों का प्रयोग करेगा।
कौन बनेगा करोड़पति 13 का किड्स स्पेशल वीक सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।