Tuesday, April 1, 2025

ईडी के बाद अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अब सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

ईडी के बाद अब सीबीआई ने भी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने ये चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है। सीबीआई ने पिछले दिनों तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। वहां से दिल्ली के सीएम को सीबीआई रिमांड पर भेजा गया था। सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को फिर न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल को राहत मिली थी, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दी थी।

सीबीआई से पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अरविंद केजरीवाल के बारे में ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला के वो किंगपिन हैं। ईडी ने अपनी चार्जशीट में ये दावा भी किया है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला में शामिल साउथ कार्टेल के लोगों से 100 करोड़ रुपए घूस अपनी पार्टी के लिए ली। इसके अलावा भी अतिरिक्त धन की मांग की थी। ईडी और सीबीआई ने मगुंटा रेड्डी समेत कई अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला का आरोपी बताया है। ईडी ने कोर्ट में ये भी कहा कि जो 100 करोड़ रुपए साउथ कार्टेल से मिले, उसमें से 45 करोड़ रुपए का इस्तेमाल गोवा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए किया गया।

वहीं, अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनको राजनीतिक साजिश में फंसाया गया है। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला हुआ ही नहीं। अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में ये भी कहा है कि ईडी या सीबीआई को घोटाला से जुड़ा एक पैसा भी नहीं मिला और न ही दोनों जांच एजेंसी मनी ट्रेल का पता ही लगा सकी हैं। सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दे रखी है। अगर कोर्ट ने उनको जमानत दी, तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ सकेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles