लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले दबंग युवक ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला-फुसला साथ ले गया और उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर शादी रचा ली। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर दो दिन टहलाने के बाद मीडिया के दबाव में पुलिस ने गुवार रात रिपोर्ट दर्ज क। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित कासिमपुर पकरी गांव में मकान संख्या 570/1449 में परिवार संग रहने वाला राजमिस्त्री शान्ति पूर्ण जीवन जी रहा था।
उधर, मूलरूप से मंगतखेड़ा पुरवा उन्नाव का रहने वाला है व पेशे से ऑटो चालक दबंग अंकित सिंह (25) राजमिस्त्री के घर के पास एक मकान में किराए पर रहता है। बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे मौका देखकर अंकित राजमिस्त्री के घर गया और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मांग में सिंदूर भरने के बाद उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। लड़की के विरोध करने पर मंगलवार अपराहन अंकित मांझा गांव मोहान में रहने वाली उसकी मौसी के घर के बाहर छोड़कर लौट रहा था कि किशोरी ने अपनी मौसी को पूरी दास्तान से अवगत कराया। किशोरी की बात सुनकर मौसी ने अपने बेटे को भेजकर गांव वालों की मदद से अंकित को पकड़ लिया और अपनी बहन को सूचित कर दोनों को उसके घर पकरी गांव भेज दिया।
120 करोड़ भारतीयों की पहली पसंद बन गया है ये फोन, कीमत है बेहद कम !
बहन से मामले की जानकारी मिलने पर परेशान परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपित व किशोरी के घर आते ही पुलिस ने आरोपित दबंग अंकित को दबोच लिया और दोनों को अपने साथ कृष्णानगर थाने ले गई, जहां दो दिन तक थाने में बैठाने के बाद दोनों पक्षों में समझौते का दबाव बनाती रही। मामला मीडिया में आने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गुवार शाम किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा। किशोरी की पीड़ित मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक अंकित सिंह दबंग किस्म का है। पिछले तीन साल से वह मेरी नाबालिग बेटी के पीछे पड़ा है और बहला-फुसला कर अपने मायाजाल में फंसा लिया।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसकी वजह से हम गरीब लोग खुलकर उसका विरोध नहीं कर पाते थे। मंगलवार सुबह पति व बेटा अपने काम पर चले गए और मैं लोगों के घरों में चौका वर्तन करने चली गई। लौटकर देखा तो बेटी घर से गायब थी। काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला, तभी बहन ने फोन कर मामले की जानकारी दी तो बेटे ने पुलिस को सूचित किया। घर पर आते ही दबंग अंकित ने पीड़ित मां के सामने किशोरी की मांग में दोबारा सिंदूर भर दिया, लेकिन घात लगाए बैठे पुलिसकर्मियों ने दबंग अंकित को हिरासत में ले लिया, लेकिन मंगलवार से ही दोनों पक्षों में समझौता कराने का दबाव बना रही थी।इंस्पेक्टर कृष्णानगर दिनेश चन्द मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी का डाक्टरी परीक्षण करा लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।