मध्य प्रदेश में 24 घंटे में साढ़े 18 लाख लोगों को टीका की डोज दी गयी !

vaccine doses in 24 hours
भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई का अभियान चल रहा है। वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए महाअभियान का क्रम बना हुआ है। टीकाकरण महाअभियान-छह में 24 घंटे में साढ़े 18 लाख लोगों को टीका लगाया गया।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये प्रदेशवासियों में सजगता के साथ टीके के प्रति विश्वास जगा है। बुधवार को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान-छह में फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक दिन में साढ़े 18 लाख से ज्यादा टीका की डोज लगाकर एमपी फिर देश में अग्रणी रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने निर्धारित किया है कि आने वाले माह दिसम्बर के अंतिम तक राज्य के सभी पात्र नागरिकों को टीका की दोनों खुराक लगाकर राज्य को 100 फीसदी वैक्सीनेटेड कर लिया जायेगा।
बताया गया है कि वैक्सीनेशन महाअभियान-छह में बुधवार को साढ़े 18 लाख से अधिक कोविड टीके लगाकर MP देश में नम्बर-एक पर रहा है। महाअभियान में 12 हजार 412
राज्य में 12 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर्स के अलावा मोबाइल इकाई द्वारा खेत, निर्माण कार्य स्थल और जंगल में जो जहां मिला, वहां पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीन लगाने का काम किया। वैक्सीनेशन सेंटरों के अतिरिक्त मोबाइल टीमों ने खेतों पर कार्य करने वाले किसानों, निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों और सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले मुसाफिरों को भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये।
वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन किया गया। राज्य में अब तक 8 करोड़ 31 लाख 79 हजार 755 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है। इनमें से 5 करोड़ आठ लाख 44 हजार 816 को वैक्सीन की पहली खुराक और तीन करोड़ 23 लाख 34 हजार 937 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।
Previous articleप्रधानमंत्री आज जेवर एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास , विकास को देंगे नया आयाम …
Next articleकानपुर टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर ,पहले बल्लेबाजी चुना है। …