Friday, April 4, 2025

महंत आनंद गिरि केस में , 2 अन्य के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल !

प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के मुखिया महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध  परिस्थितियों में मृत पाए जाने के ठीक दो माह पश्चात CBI ने उनके शिष्य आनंद गिरि समेत 3 लोगों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के कथित आरोप में चार्जशीट दाखिल किया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कहा कि तीनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के मामले में महंत की कथित आत्महत्या के संबंध में पर्याप्त सबूत मिले हैं।
शनिवार को दायर चार्जशीट में आनंद गिरि के अतिरिक्त, आदि प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का भी नाम शामिल था।
इन तीनों का नाम महंत के सुसाइड नोट में था, जिसने उन पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए कहा कि इसके लिए पर्याप्त आधार उपलब्ध है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles