महंत नरेंद्र गिरी केस में तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर CBI टीम रवाना, आज होगी पूछताछ,

महंत नरेंद्र गिरी केस में  तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर CBI टीम रवाना, आज होगी पूछताछ,
प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरी केस  की जांच कर रही CBI ने तीनों आरोपी आनंद गिरी, आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को सात दिवसीय  रिमांड पर लिया है। CBI  टीम ने तीनों आरोपियों को सेंट्रल जेल से लेकर रवाना हो गई है। सीबीआई  टीम तीनों आरोपियों को किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे अलग अलग पूछताछ करेगी।  महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी अपने शिष्य आनन्द गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताया  है।
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मृत्यु केस  की जांच कर रही CBI  चौथे दिन नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। सुबह 9 बजकर 10  मिनट पर नैनी सेंट्रल जेल पहुंची,  CBI टीम करीब 30 मिनट  तक जेल में  थी । जिसके बाद जेल में ही तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया ,और CBI  की टीम तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड हासिल की। CBI एक प्रिजन वैन में तीनों आरोपियों आद्या प्रसाद तिवारी आनन्द, गिरि और संदीप तिवारी को लेकर जेल से बाहर निकली। CBI  तीनों आरोपियों को किसी गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे अलग अलग पूछताछ करेगी। 
CBI महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मृत्यु  केस  में पूछताछ करेगी। महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में भी अपने शिष्य आनन्द गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी को अपनी मृत्यु  के लिए जिम्मेदार बताया  है। CBI  इन आरोपियों से कथित VIDEO CD  के बारे में भी पूछताछ करेगी। जिस VIDEO  के आधार पर महंत नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था और हनी ट्रैप के भी आरोप लग रहे हैं। CBI  को सीजेएम कोर्ट से सात दिनों की कस्टडी रिमांड मिली है। CBI  पूछताछ करने के बाद चार अक्टूबर शाम 5 बजे दोबारा तीनों आरोपियों को जेल में मेडिकल कराने के बाद दाखिल करेगी।
Previous articleकानपुर के सीनियर IAS के सरकारी आवास पर चल रहा था ,धर्म परिवर्तन का पाठ !
Next articleप्रधानमंत्री ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टोलरेंस रायपुर के नए परिसर का किया लोकार्पण