IND vs PAK: टी20 विश्व कप मुकाबलों में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए ICC ने जारी की स्टैंडिंग टिकट, जानें कितने का है टिकट !

IND vs PAK टी20 विश्व कप मुकाबलों में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए ICC ने जारी की स्टैंडिंग टिकट, जानें कितने का है टिकट !
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंडिया और पाकिस्तान के मध्य 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच के अनरिजर्व (स्टैंडिंग) टिकट जारी कर दिये हैं। इस मुकाबले के आम टिकट फरवरी में पांच मिनट के अंदर ही बिक गए थे।
इसके 4000 से ज्यादा स्टैंडिंग टिकट 30 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध हैं और ‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर सेल किए जाएंगे। 
ICC ने कहा ,’इन टिकटों से यह होगा कि ज्यादा से ज्यादा फैंस इस मुकाबले को देख सके। ICC हॉस्पिटेलिटी और आईसीसी टैवल एंड टूर्स प्रोग्राम के माध्यम से सीमित तादाद में पैकेज भी उपलब्ध हैं।’
ऑर्गनाइजर 16 अक्टूबर को पहले मुकाबले से पूर्व पुन: बिक्री का प्लेटफॉर्म भी शुरू करेंगे। ICC ने कहा कि जो दर्शक पहले टिकट बुक करने से पिछड़ गए हैं, वे अभी भी टिकट खरीद सकते हैं। बच्चों की टिकट पांच डॉलर से और बड़ों की 20 डॉलर से प्राप्त हो सकेगी।
Previous articleState Funeral: पूर्व जापानी प्रधानमंत्री आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
Next articleJharkhand:CM हेमंत सोरेन पद से किए जा सकते है बर्खास्त ? दिल्ली से रांची पहुंचे राज्यपाल रमेश बैंस