RSS के दशहरा आयोजन में बोले संघ प्रमुख – जनसंख्या का सही संतुलन आवश्यक, इसको बोझ न समझा जाए

RSS के दशहरा आयोजन में बोले संघ प्रमुख – जनसंख्या का सही संतुलन आवश्यक, इसको बोझ न समझा जाए

RSS Dussehra 2022: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुखिया  मोहन भागवत बुधवार यानी 5 अक्टूबर को नागपुर के रेशमबाग में सालाना दशहरा प्रोग्राम को संबोधित किया. पर्वतारोही संतोष यादव प्रोग्राम की चीफ गेस्ट रहीं. संबोधन में RSS चीफ ने कहा, संघ के आयोजनों में गेस्ट के नाते समाज की महिलाओं की मौजूदगी की परम्परा पुरानी है.

व्यक्ति  निर्माण की शाखा का सिद्धांत पुरुष व महिला के लिए संघ और कमेटी अलग चलती है. बाकी सभी कामों में महिला पुरुष साथ में मिलकर ही कार्य करते हैं. मातृशक्ति की बराबरी पुरुष नहीं कर सकते. उन्होंने यह भी कहा कि जनसंख्या का सही संतुलन होना चाहिए, इसे बोझ नहीं समझा जाए .

संघ के लिए विजयदशमी वर्ष का सबसे अहम दिन है. वो इसलिए क्योंकि वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन ही केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की नीव रखी थी. संघ अपना स्थापना दिवस नहीं मनाता. इसके बदले संघ विजयदशमी उत्सव मनाता है. इस दिन संघ के नागपुर मुख्यालय सहित अनेक दफ्तरों में शस्त्र पूजा की जाती है. इसके अतिरिक्त शक्ति की पूजा-अर्चना भी होती है. देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में पथ संचलन भी निकाले जाते हैं.

Previous articleनीतीश कुमार ने फिर भेजा प्रशांत किशोर को साथ काम करने का प्रस्ताव ,पीके बोले,एक बार जनाधार बन जाए,तो कोई नहीं डिगेगा
Next articleIND vs SA: मुहम्मद सिराज पर चाहर हुए आग बबूला,बोल दिए अपशब्द, वीडियो वायरल