बीते 24 घंटों में संक्रमण के 12,516 नए केस , 13,155 मरीज हुए ठीक !

नई दिल्ली: देश में बीते  24 घंटों में कोरोना संक्रमण  के 12,516 नए केस देखने को मिले हैं , 13,155 मरीज ठीक हुए और 501 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। COVID19 कुल मामले: 3,44,14,186 एक्टिव केस : 1,37,416 कुल ठीक : 3,38,14,080 कुल मृत्यु : 4,62,690 कुल टीकाकरण: 1,10,79,51,225

भारत में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12,516 नए केस आए और 501 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए संक्रमण के 7,224 केस और 47 मृत्यु शामिल हैं। संक्रामक रोग ने सितंबर में 5 संक्रमितों की जान ली थी। कोरोना के मामलों में आए दिन इजाफा भी हो रहा है तो दूसरी कमी भी आ रही है।
मिज़ोरम में संक्रमण के 631 नए केस देखने को मिले। 
मिज़ोरम में संक्रमण के 631 नए के सामने आए। #COVID19 कुल मामले: 1,27,548 सक्रिय एक्टिव: 5,838 कुल ठीक: 1,21,254 कुल मृत्यु: 456 । इसी के साथ कोरोना से लापरवाही अभी भी खतरनाक साबित हो सकती है। इसीलिए मास्क लगाना और कोविड से सावधानी बरतना अति आवश्यक है।

  • बीते 24 घंटों में संक्रमण के 12,516 नए केस 
  • 501 मृत्यु हुईं
  • केरल में कल आए संक्रमण के 7,224 केस 
  • मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 631 नए केस देखने को मिले 
  • मिज़ोरम में एक्टिव केस 5,838

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles