पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार से अधिक नए केस , 318 लोगों की मृत्यु !

पिछले  24 घंटों में कोरोना के 22 हजार से अधिक नए केस , 318 लोगों की मृत्यु !

नई दिल्ली। भारत  में कोरोना वायरस के केस में उतार-चढ़ाव देखने को नजर आ रहा  है। एक दिन पूर्व  जहां कोरोना  वायरस के 18,333 नए केस देखने को मिले थे तो वहीं आज कोविड  के 22 हजार से ज्यादा केस नजर आए हैं। देश में पिछले  दिन में कोरोना वायरस के 22,431 नए केस आए है। 24,602 लोगों की  ठीक  हुए और 318 लोगों की कोरोना वायरस  से मृत्यु  हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस  का कुल आंकड़ा

कुल केस : 3,38,94,312

एक्टिव  केस : 2,44,198

कुल ठीक : 3,32,00,258

कुल मृत्यु : 4,49,856

कुल टीकाकरण : 92,63,68,608

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,31,819 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,86,57,484 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में  बीते एक दिन में कोविड के 22,431 नए केस आए और 318 मृत्यु हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोविड  के 12,616 केस  और 134 मृत्यु  शामिल हैं।

 

 

Previous article15 साल से ज्यादा पुराने मोटर वाहनों के फिटनेस परीक्षण और फिटनेस प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के फ़ीस बढ़ाई गयी जाने और भी क्या-क्या बदलाव हुए !
Next articleलखीमपुर मामले जांच HC के रिटायर जज करेंगे, 2 महीने में मिलेगा न्याय !