बीते एक दिन में 18,815 कोराेना के नए मरीज , 38 की गई जान

बीते एक दिन में 18,815 कोराेना के नए मरीज , 38 की गई जान
 Corona Update: भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। आए दिन लगातार संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले एक दिन में देश  में 18,815 नए मरीज देखने को मिले हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों के आंकड़ो की तो पिछले एक दिन में 15,899 लोग ठीक हुए हैं। इससे पूर्व गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 18930 नए केस रिकार्ड किए गए थे जबकि 35 लोगों की मौत दर्ज हुई थी।

 24 घंटे में 18,815 संक्रमण के नए मरीज 
देश के इन पांच राज्यों में लगातार कोरोना की गति में तेजी से उछाल आ रहा है। बात करें पश्चिम बंगाल की तो बीते एक दिन में संक्रमण के 2,889 नए केस सामने आए हैं और 611 लोग कोरोना से ठीक हो के डिस्चार्ज भी हो चुके हैं और 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है। और अगर बात करें पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामलों की तो 20,42,831 हैं। कोरोना से रिकवर होने वाले कुल डिस्चार्ज की तादाद  20,05,052 है। और कोरोना से मौत होने वालों की तादाद  21,233 है।
Previous articleLucknow: ACS होम को अतिरिक्त प्रभार, ACS ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया
Next articleUP विधान परिषद से समाप्त हुआ SP का दबदबा, नेता प्रतिपक्ष का पद खत्म