बीते एक दिन में कोरोना के 19,740 नए केस आए, जानिए मौत का आंकड़ा !

नई दिल्ली: देशभर में बीते दिन में कोविड के 19,740 नए केस आए, 23,070 ठीक हुए  और 248 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है । भारत  में पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 19,740 नए केस  आए और 248 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोविड  के 10,944 केस और 120 मृत्यु  शामिल हैं।
मिज़ोरम में बीते  24 घंटों में कोरोना के 950 नए केस  सामने आए और कोरोना वायरस  से एक मृत्यु  हुई। कुल केस : 1,04,659 एक्टिव केस : 15,956 कुल ठीक : 88,358 कुल मृत्यु : 345
आगरा में एक और नया मामला दर्ज हुआ है। शुक्रवार को लगभग  चार हजार लोगों की जांच की गई, इनमें एक व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही आगरा में सक्रिय केस बढ़कर तीन हो गए हैं।
आश्चर्य की बात ये है कि लोग निश्चिंत हो गए हैं, जैसे कोरोना कभी यहां आया ही नहीं था। लापरवाही बरते जाने लगी है। मास्‍क लगाया नहीं जा रहा है और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा है। ऐसे में स्पष्ट तौर पर ये इशारा हैं कि खतरा कभी भी सामने आ सकता है।  कुल मामले: 3,39,35,309
वहीं  स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के मुताबिक देश में 94 करोड़ से ज्यादा टीका  की डोज लगाई जा चुकी है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles