डाबर कंपनी के नए विज्ञापन में समलैंगिक जोड़े मना रहे करवाचौथ ! लोगो ने कहा संस्कृति के विरुद्ध …..

Dabur Company new add
CEAT टायर के पश्चात  अब डाबर के ब्रांड फेम का विज्ञापन विवाद के घेरो में आ गया है। लोग ट्विटर पर इस विज्ञापन को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। आपको बता दे कि इस विज्ञापन में दिखाया गया है कि ‘करवा चौथ’ के अवसर पर दो लड़कियां एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का उपवास  रखती हैं।
 इस विज्ञापन के जरिए LGBTQ जोड़ो की जिंदगी के बारे में बताने का प्रयास किया गया  है। वहीं इस विज्ञापन पर आपत्ति जताने वालों का कहना है कि, इस विज्ञापन ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। जबकि कुछ लोग इस विज्ञापन का समर्थन भी कर रहें है। ऐसे में इस विज्ञापन को लेकर ट्विटर दो खेमों मे विभाजित हो  गया है।

गौरतलब कि भारत में समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं हैं , समलैंगिकता को अवैध बताने वाली IPC की धारा 377 की वैधता पर सर्वोच्च न्यायालय  ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था। जिसके पश्चात भारत में दो वयस्क लोगों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंध अब अपराध नहीं रहे हैं, पर माननीय न्यायालय के निर्णय के बाद  भी भारत में समलैंगिक जोड़े शादी कर सकते है या नहीं इस पे संशय बना हुआ हैं।
 
Previous articleस्वास्थ्य कर्मियों ने अपने परिश्रम से पेश की नई मिसाल -PM मोदी …..
Next articleICC T20 विश्व कप 2021 का महामुकाबला आज, मैदान पर होंगे भारत ,पाकिस्तान !