दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश !

दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को ही मिलेगा प्रवेश !
इंडिया और न्यूजीलैंड के मध्य मुंबई  में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों की तादाद की सीमा निर्धारित  कर दी गई है। प्रदेश सरकार ने सिर्फ  25% दर्शकों को ही एंट्री की  इजाजत दी है। आपको बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के मध्य दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार साउथ अफ्रीका में मिले नए कोरोना वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को लेकर बहुत सतर्क है। फिर भी हम आभारी हैं मुंबई टेस्ट में 25% दर्शकों को इजाजत देने के लिए सरकार का।
गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में 33,000  दर्शकों के बैठने की क्षमता है। परन्तु  अब केवल 8,250 दर्शक ही इस टेस्ट मैच का आनंद ले पाएंगे। महाराष्ट्र और मुंबई में अब कोरोना के नये मामलों कम हो गये है. परन्तु  साउथ अफ्रीका में मिले नये वेरिएंट को राज्य सरकार अलर्ट पर है।
Previous articleपूर्व मंत्री विजय मिश्रा समेत SP और BSP के 10 नेताओं ने थामा BJP का दामन !
Next articleएंटी-इंडियन की रिलीज 10 दिसंबर तक टाली गई !