छठे चरण में अखिलेश यादव, मेनका गांधी समेत कईयों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चुनावी चक्रव्यूह के छठे चरण के मतदान वाली पूर्वी उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर जिन राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है उनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, प्रदेश सरकार की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और मुकुट बिहारी वर्मा के अलावा अन्य कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि आगामी 12 मई को होने जा रहे मतदान वाली इन संसदीय सीटों जिनमें बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही शामिल हैं म चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और स्टार प्रचारकों की चुनाव सभाएं तथा रोड शो ताबड़तोड़ आयोजित किए जा रहे हैं।

जुड़वां बच्चों की हत्या के मास्टरमाइंड ने जेल में लगाई फांसी

इस चरण की 14 संसदीय सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने सभी पर, जबकि कांग्रेस ने 12, बहुजन समाज पार्टी ने 10 और समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इस चरण की आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़ बाकी संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी, पर पिछले साल हुए उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सीट भी भारतीय जनता पार्टी से झटक ली थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles