उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया हैं। जहां एक 29 वर्षीय आदमी ने ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल का अपहरण कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल का अपहरण करने वाले अरोपी आदमी को गिराफ्तार कर लिया।
ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले सचिन रावल ने ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह का अपहरण तब किया जब उसने सचिन की गाड़ी के पेपर मांगे। जैसे ही वीरेंद्र सचिन की गाड़ी में बैठे सचिन ने गाड़ी लॉक की और भगा ली। जिसके बाद सचिन ने कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह को दस किलोमीटर दूर ले जाकर एक पुलिस चौकी के पास छोड़ा।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चोरी होने का संदेह था। इसलिए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह ने सचिन को रोका। जिसके बाद दस्तावेज दिखाने के बहाने वीरेंद्र सिंह को सचिन ने कार के अंदर कदम रखने को कहा और फिर जबरन 10 किलोमीटर दूर ले गया।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया , सचिन रावल ने गुरुग्राम , हरियाणा के एक शोरूम से 2 साल पहले मारूती स्विफ़्ट डिज़ायर को टेस्ट ड्राइव पर लेने जाने के नाम पर चुरा लिया था। जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी पर नक़ली नंबर प्लेट लगा दी थी। वहीं अपहरण की इस घटना के एक दिन बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।