यूपी में एक और जूता कांड, इस बार योगी के मंत्री बने वजह

आगरा। संत कबीरनगर में बीजेपी विधायक पर उनकी ही पार्टी के सांसद के जूता चलाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सूबे में एक और जूता कांड शुक्रवार को हो गया। इस बार जूता था योगी सरकार में मंत्री एस.पी.एस. बघेल का।

हुआ दरअसल यूं कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में आगरा मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर आगरा में भी एक कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में श्री बघेल मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम की संचालिका सोमा जैन थीं। उन्होंने मंत्री को संबोधन के लिए मंच पर बुलाया। एस.पी.एस. बघेल मंच पर पहुंचे और माइक थामकर बोलने लगे। वहीं, सोमा जैन की साड़ी का पल्लू श्री बघेल के जूते के नीचे दब गया।

नजारा यह था कि मंत्री बोल रहे थे और सुश्री जैन उनके जूते के नीचे दब गए पल्लू को खींचकर निकालने की विफल कोशिश कर रही थीं। यह देखकर सभागार में मौजूद लोगों में से तमाम हंस रहे थे।

काफी देर तक मंत्री के जूते और कार्यक्रम संचालिका की साड़ी के पल्लू के बीच यह खींचतान चलती रही। आखिर मंत्री को ख्याल आया और इस अभिनव जूता कांड का अंत हुआ।

Previous articleमिर्जापुर की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने हटाए सिर के बाल, अपनी आने वाली फिल्म के लिए अपनाया लुक
Next articleअयोध्या केस: रविशंकर के नाम पर ओवैसी को ऐतराज़, उठाए कई सवाल