उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी पूरी जी-जान से मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई हैं । राज्य के पर्वतीय जनपदों में विकास, शिक्षा, बिजली, सड़क,रोजगार आदि बुनियादी मुद्दे सभी राजनितिक दलों के चुनावी सूची में सम्मिलित हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देहरादून में बुधवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ लॉन्च कर बढ़त बना ली है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्रों का प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है।
AAP ने दावा किया है कि दल को चुनाव घोषणा पत्र के लिए 71249 सुझाव प्राप्त हुए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उन्होंने नौ नवंबर को उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए ‘मेरे सपनों का उत्तराखंड’ अभियान प्रारम्भ किया था। इस अभियान के तहत पार्टी ने जनता से उत्तराखंड की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे थे। अभियान के तहत अब तक पूरे प्रदेश से 71 हजार से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। इसी आधार पर पार्टी शीघ्र ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी इसे घोषणा नहीं बल्कि गारंटी के रूप में देखती है। जिन्हें सरकार बनने पर येन केन प्रकारेण पूर्ण किया जायेगा ।
हरिद्वार आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं। आप के हरिद्वार प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा है कि कांग्रेस का यह पूरा घोषणा पत्र हाथी के दांत की तरह है खाने ने कुछ और हैं दिखाने के कुछ और हैं। पूरे घोषणा पत्र को आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल की तरह कॉपी किया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त बिजली देने पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती थी, परंतु अब खुद कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 200 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया है । उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, क्या वहां मुफ्त बिजली मिल रही है? संजय सैनी ने कहा कि पहले हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी की गारंटी पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि छह माह में एक लाख रोजगार देना संभव नहीं है और अब चार लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं।