नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा समय नहीं हुआ जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को आश्चर्यचकित कर दिया और होशंगाबाद ने उल्लेखनीय प्रभाव डाला। यहां से उठी लहर पूरे देश में फैल गई है। आज पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंबेडकर से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ बनाने का सौभाग्य बीजेपी सरकार को मिला। उन्होंने कांग्रेस जैसी पार्टियों पर बाबा साहब का लगातार अपमान करने का आरोप लगाया। यह बाबा साहब के बनाए संविधान का ही परिणाम है कि वह तीसरी बार सेवा का मौका मांग रहे हैं। यह बाबा साहब का आशीर्वाद है कि आज देश की बेटी के रूप में देश को पहली महिला राष्ट्रपति मिली है। हमने बाबा साहब के सम्मान में डिजिटल पेमेंट का नाम रखा है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सुविधानुसार देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को गिराती रही. वे आत्म-प्रशंसा में लगे रहे। कांग्रेस परिवार धमकी दे रहा है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो अराजकता फैल जाएगी. अराजकता देश में नहीं है; यह उनके दिल और दिमाग में है। यह उथल-पुथल मोदी के कारण नहीं है, बल्कि 140 करोड़ लोगों का मोदी के प्रति प्रेम है। वे दस साल से इससे जूझ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज का दावा था कि वह एक झटके में देश की गरीबी खत्म कर देंगे. देश पूछ रहा है कि ये शाही जादूगर इतने समय से कहां छिपा हुआ है. उसे यह एक-स्ट्रोक मंत्र कहाँ से मिला? ये दावे उन्हें हंसी का पात्र बनाते हैं. मोदी के अपने सपने नहीं हैं; आपका सपना मोदी की प्रतिबद्धता है. मेरा जन्म आपके लिए हुआ है, और मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए उनके घोषणापत्र को विनाशकारी बताया. उन्होंने सीपीआई (एम) के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की एक पार्टी ने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि अगर वे सत्ता में आए तो देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे. I.N.D.I गठबंधन का लक्ष्य देश को कमजोर करना है। उनकी मानसिकता उनके घोषणापत्र के वादों जितनी ही खतरनाक है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ऐसे वादे किये जो देश को आर्थिक तंगी की स्थिति में डाल देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सशक्त हो, भारत सशक्त हो. क्या I.N.D.I गठबंधन देश को मजबूत कर सकता है? जो पार्टी खुद को मजबूत नहीं कर सकती वह देश को मजबूत नहीं कर सकती। आपके वोट की ताकत देश को मजबूत करेगी. मुझे दिल्ली में भाजपा का घोषणापत्र पेश करने का अवसर मिला। पक्के घर का सपना मोदी की गारंटी है. हमने तीन करोड़ नए घर बनाने का संकल्प लिया है। पांच साल तक मुफ्त राशन जारी रहेगा। गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज जारी रहेगा। 70 साल से अधिक उम्र के माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे मोदी। मोदी की गारंटी वहीं से शुरू होती है जहां दूसरों के वादे खत्म होते हैं।