राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी हर उस छोटे-बड़े मुद्दे की तलाश में जुटी हुई है, जिससे कांग्रेस को आड़े हाथों लिया जा सकें। गहलोत सरकार के विरोध में माहौल बनाकर सत्ता की चाबी अपने हाथ में ली जा सकें। खैर, बीजेपी अपनी इस कोशिश में कितनी सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि राजस्थान से एक बार फिर से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसके बाद बीजेपी अब इसे लेकर कांग्रेस के विरोध में माहौल बनाने में जुट गई है। आखिर क्या है पूरा माजरा? जानने के लिए पढ़िए हमारी ये खास रिपोर्ट।
दरअसल, आयकर विभाग ने जयपुर स्थित गणपति प्लाजा में लॉकरों पर बड़ी कार्रवाई की। आयकर विभाग के मुताबिक, इस कार्रवाई से 1 करोड़ 40 लाख रुपए का कैश मिला है। इससे पहले 8 करोड़ केश और 12 लाख सोना मिला था। बता दें कि 13 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणपति प्लाजा के लॉकर्स का मुद्दा उठाया था। लॉकर्स में भ्रष्टाचार के पैसे होने की बात कही थी। आयकर विभाग ने ईडी को इस संदर्भ में पत्र भी लिखा था, जिसमें कई तरह की बातों का जिक्र किया गया था।
बता दें कि गणपति प्लाजा के निजी लॉकर्स में कुल 1100 लॉकर्स हैं। आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि 540 लॉकर्स एक्टिव नहीं है। वहीं, कई लॉकर्स के मालिक का नाम भी अभी तक सामने नहीं आ पाया है। हालांकि, लॉकर्स के मालिकों के बारे में पता चला है, आयकर विभाग उनसे पूछताछ कर रही है। ध्यान दें, आयकर विभाग ने गणपति प्लाजा के खिलाफ ऐसे वक्त में कार्रवाई की है, जब प्रदेश में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने भी अब इस पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अगर मामले की निष्पक्ष जांच होगी, तो कई लोगों के नाम सामने आएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, आज भी आयकर विभाग कई लॉकर्स खोल सकता है। आयकर विभाग ने लॉकर्स के मालिकों से भी पूछताछ कर रही है।