नीरव, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मंत्री के घर आईटी रेड के बाद भड़के केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्लीस के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर समेत 16 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इनकम टैक्सव की टीम तड़के परिवहन मंत्री के वसंत कुंज स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ की. इस दौरान अधिकारियों ने कागजात भी खंगाले. इस दौरान किसी को भी घर के अंदर आने और बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली और गुरुग्राम में मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर छापे मारे गए. गहलोत अपने परिवार के साथ वसंत कुंज में रहते हैं.

गहलोत के पास कई अहम विभाग

कैलाश गहलोत को गोपाल राय की जगह साल 2017 में दिल्ली का परिवहन मंत्री बनाया गया था. गहलोत दक्षिण पश्चिमी दिल्लीज के नजफगढ़ से विधायक हैं. उनके पास रेवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और परिवहन विभाग है.

‘आप’ ने केन्द्र पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद एक बार फिर से केंद्र और केजरीवाल सरकार में ठन सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर चुनी हुई सरकार को लगातार परेशान करने का आरोप लगाया और माफी की मांग की है.

‘नीरव, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड’


केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो मांग लीजिए ?”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles