मायावती के करीबी रहे पूर्व IAS अफसर के ठिकानों पर IT का छापा

नई दिल्ली: इन दिनों इनकम टैक्स दिल्ली से लेकर लखनऊ तक छापेमारी कर रहा है. दर्जनभर ठिकानों पर हो रही छापेमारी के बीच पूर्व आईएएस अफसर नेतराम के घर पर छापा पड़ा.

बता दें, नेतराम यूपी के ताकतवर आईएएस अफसरों में से एक हैं. वह बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

नेतराम मायावती सरकार में 2007 से 12 तक की सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे. उनकी गिनती ताकतवर अफसरों में होती थी. यहां तक कि कैबिनेट मंत्रियों को भी नेतराम से मिलने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की तरह समय लेना पड़ता था.

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने नेतराम के लखनऊ के घर से कई लग्ज़री कार बरामद की हैं. यही नहीं पता चला है कि आयकर विभाग की टीमों ने रिटायर्ड आईएएस नेतराम के 21 एसबीआई खातों की जानकारी भी ली है.

Previous articleअब और ज्यादा सिक्योर होगा आपका अकाउंट, Whatsapp में ऐड हुए ये नए फीचर्स
Next articleउन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने BJP नेतृत्व को दी नतीजा भुगतने की धमकी