ind vs aus 3rd test: भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट में 109 रन पर ही ढेर हो गई है। कोई भी बैट्समैन बड़ी इनिंग नहीं खेल पाया। हालांकि 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे उमेश यादव ने कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने नाथन लायन की बॉल पर शानदार सिक्स लगाया, जिस पर कैप्टन रोहित शर्मा भी तालियां बजाते हुए दिखाई दिए।
उमेश यादव ने 13 गेदों में 17 रनों की तेज तर्रार इनिंग खेली। इस दौरान उन्होंने दो बेहतरीन छक्के और एक चौका लगाया। जिससे भारतीय टीम 100 रनों के स्कोर को पार कर पाई। उमेश ने नाथन लायन की बॉल पर कदम बढ़ते हुए शानदार गगन चुंबी छक्का लगाया।
उमेश के छक्के पर झूमा ड्रेसिंग रूम
उमेश का यह सिक्स देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे दूसरे प्लेयर भी खुशी के मारे छूम उठे। कैप्टन रोहित शर्मा भी उमेश के छक्के पर तालियां बजाते दिखाई दिए। उमेश के शॉट पर रोहित शर्मा ,विराट कोहली और खुद कोच राहुल द्रविड़ भी तालियां बजाते हुए नजर आए। क्योंकि इस पिच जहां कोई सलामी बैट्समैन रन नहीं बना पाया वहां उमेश ने अच्छी बल्लेबाजी की।
Decision Overturned!
A successful DRS for #TeamIndia as @imjadeja gets the first wicket of the innings!
Relive the dismissal here 📽️
Live – https://t.co/t0IGbs1SIL #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zwU5HeijXR
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023