IND vs AUS: अश्विन ने बनाया कीर्तिमान, सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे

R Ashwin: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में स्पिन बॉलर रविचन्द्र अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान  अपने नाम कर लिया 
स्पिन गेंदबाज अश्विन ने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकने वाले तीसरे सबसे सफल बॉलर बन गए हैं।
स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने इस टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में 44 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 689 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने पूर्व कैप्टन और महान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव को भी पछाड़ दिया है। कपिल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 687 विकेट अपने नाम किए हैं, जो उन्होंने 356 मुकाबलों में चटकाए हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्ज मांगने पर हमारे साथ हो रहा है भिखारी जैसा बर्ताव: पाकिस्तानी हुक्मरान
आर. अश्विन अब इंडिया  के तीसरे सबसे सक्सेसफुल बॉलर बन गए हैं। उनसे आगे इस समय हरभजन सिंह और अनिल कुंबले हैं। हरभजन सिंह ने 707 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, अनिल कुंबले के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 953 विकेट निकालने का कीर्तिमान है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो आर. अश्विन ने अबतक 466 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 151 विकेट दर्ज हैं। वहीं,बीते वर्ष  टी20 वर्ल कप में नजर आए रविचंद्रन अश्विन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 72 विकेट लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘सेल्फी’ के फ्लॉप होने पर थिएटर ऑनर का अक्षय कुमार पर फूटा गुस्सा, The Kapil Sharma Show को बताई वजह !

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles