R Ashwin: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में स्पिन बॉलर रविचन्द्र अश्विन ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया
स्पिन गेंदबाज अश्विन ने इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकने वाले तीसरे सबसे सफल बॉलर बन गए हैं।
स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन ने इस टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में 44 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 689 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने पूर्व कैप्टन और महान हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव को भी पछाड़ दिया है। कपिल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 687 विकेट अपने नाम किए हैं, जो उन्होंने 356 मुकाबलों में चटकाए हैं।
Ashwin gets the breakthrough!
Much needed for #TeamIndia as @ashwinravi99 breaks the partnership between Cameron Green & Peter Handscomb.
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/tC3HwlnGlq
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023