IND vs AUS: जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किया ध्वस्त, ‘पंजे’ के साथ स्टार ऑलराउंडर ने किया शानदार कमबैक

 टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आस्ट्रेलिय की शुरूआत बेहद खराब रही जब उस्मान ख्वाजा (1) को मोहम्मद सिराज और डेविड वॉर्नर (1) को मोहम्मद शमी ने डॉकआउट भेजकर कंगारू टीम  में बेचैनी बढ़ा दी. यहां से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन टीम को संभाला और स्कोर को 84 रनों तक पहुंचाया. लेकिन यहां पर लाबुशेन रवींद जडेजा का पहला शिकार बने. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए.

वहीं स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की इनिंग खेली. इसके अतिरिक्त हैंड्सकॉम्ब ने 31 रनों की इनिंग खेली. स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद हैंड्सकॉम्ब ने कैरी के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया. हालांकि, ये पार्टरनार्शिप टूटने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रनों के भीतर ही ध्वस्त हो गई. वहीं इंजरी के बाद कमबैक कर रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम को एक के बाद एक 5 बड़े झटके दिए. दूसरी ओर, रविंचंद्रन आश्विन ने तीन बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टी ब्रेक के बाद खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों पर ध्वस्त हो गई.

इसके पहले, टीम इंडिया ने  स्टार बल्लेबाजसूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर श्रीकर भरत को डेब्यू का चांस दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर टॉड मर्फी ने पदार्पण किया. वहीं इंजरी से उबरने के बाद घातक हरफनमौला रवींद्र जडेजा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. उन्होंने वापसी के बाद पहले ही मुकाबले में 5 शिकार कर ये बता दिया कि भले ही चोट की वजह से वह लंबे वक्त तक मैदान से दूर रहे लेकिन उनकी विकेटों की भूख कम नहीं हुई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles