Ind vs Aus: विराट के शतक और धोनी के छक्के से भारत की शानदार जीत

भारत ने शानदार मैच खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत हासिल की है. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड वनडे में 6 विकेट से मात देते हुए भारत ने 1-1 से ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है.

कप्तान विराट कोहली ने मैच के दौरान शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

फिनिशर की भूमिका में धोनी

भारत को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 7 रन चाहिए तो महेंद्र सिंह धोनी ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया और बस फिर आसानी से एक रन लेकर यादगार जीत हासिल की.

मंहगा पड़ा हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को निजी जिंदगी बताना, सिडनी वनडे से हो गए बाहर

विराट ने बनाया रिकॉर्ड

भारत को मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 299 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 112 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए और इस तरह कोहली ने मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 39वां वनडे शतक जड़ा. उन्होंने अपना 39वां वनडे शतक 108 गेदों पर पूरा किया है और इसके साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगाया है.

18 जनवरी को होगा निर्णायक मुकाबला

बता दें कि सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में यह भारत की दूसरी जीत है. गौरतलब है कि इससे पहले उसने साल 2012 में खेले गए वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की थी.

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के जगह आए ये दोनों खिलाड़ी

वो मैच भी टीम इंडिया का शानदार मैच था जिसमें महेंद्र सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभाकर भारत को कंगारुओं से जीत हासिल कराई थी. 7 साल बाद एक बार फिर से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है.
विदेशी सरजमीं पर यह विराट कोहली का 22वां शतक था. विराट सचिन तेंदुलकर के बाद विदेश में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. सचिन ने विदेश में 29 शतक जड़े हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles