IND vs BA: दूसरे एकदिवसीय में घायल हुए कैप्टन रोहित शर्मा, हॉस्पिटल ले जाया गया, केएल राहुल संभाल रहे जिम्मेदारी

IND vs BA: दूसरे एकदिवसीय में घायल हुए कैप्टन रोहित शर्मा, हॉस्पिटल ले जाया गया, केएल राहुल संभाल रहे जिम्मेदारी

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी। इसके बाद उन्हें एक्स-रे के लिए ढाका के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि, अब वह ग्राउंड में वापस लौट चुके हैं। उनकी अंगुली में पट्टी बंधी हुई है। BCCI की मेडिकल टीम  कैप्टन रोहित की स्थिति पर विशेष ध्यान दे रही  है।

हालांकि, वह सेकेंड इनिंग में बैटिंग करेंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। बीसीसीआई ने बल्लेबाजी को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया है। साथ ही रोहित शर्मा पर तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में खेलने पर भी संशय है। रोहित शर्मा के स्थान पर आज के मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं।

कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश की इनिंग के दूसरे ओवर में ही चोट लगी। तब वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। इस ओवर में मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे। सिराज की बॉल अनामुल हक के बैट से लगकर स्लिप में गई। गेंद रोहित के हाथ से लगकर स्लिप हो गई। इस दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लगी। इसके बाद रोहित दर्द से कराहते दिखे। उन्हें तुरंत ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। 

 

Previous articleबांग्लादेश बॉर्डर से महिला तस्कर सहित दो को बीएसएफ ने पकड़ा, डेढ़ लाख से अधिक के सोने के बिस्कुट जब्त
Next articleParliament Winter Session 2022: राज्यसभा में NCP-कांग्रेस ने कार्यवाही रोको प्रस्ताव दिया, गवर्नर पर महाराष्ट्र के अपमान का आरोप