भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में चाइनामैन कुलदीप यादव को ड्राप किया गया है। उनके स्थान पर फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट को अवसर मिला है। कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट मैच में 40 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इस निर्णय से समर्थक के साथ क्रिकेट के दिग्गज भी चकित हैं।
कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 से बाहर किए जाने को लेकर भारत के पूर्व सलामी बैट्समैन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी आपत्ति ब्यक्त की है। सुनील गावस्कर ने अपने स्टेटमेंट में गुस्सा ब्यक्त करते हुए कहा कि ‘मैन ऑफ द मैच ड्रॉप करना, यह अविश्वसनीय है।
पूर्व बैट्समैन ने कहा कि अविश्वसनीय ही ही एकमात्र शब्द है, जिसका मैं इस्तेमाल कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का प्रयोग करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है कि आपने एक मैन ऑफ द मैच को ड्राप कर दिया, जिसने 20 में से आठ विकेट अपने नाम किए।’