IND vs BAN: भारत की तीन तिकड़ी ने किया कमाल, पुजारा – कुलदीप – गिल ने जीत की बढ़ाई संभावना !

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरज के पहले टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन कई अच्छी बातें हुई जो इंडियन टीम के फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। पहली अच्छी बात, रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटकर अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया।

दूसरी गुड न्यूज, धाकड़ बैट्समैन शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी  लगाई। तीसरी अच्छी बात, भारतीय टीम की नई दीवार का तकरीबन चारवर्षीय इंतजार समाप्त हुआ, उन्होंने भी शतक ठोका। चौथी पॉजिटिव न्यूज, इस मुकाबले में चौथे दिन भारतीय टीम को जीत मिलने की प्रबल उम्मीद है। पांचवीं अहम बात यह हुई कि चटोग्राम टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल फर्स्ट इनिंग के बाद सेकेंड इनिंग में भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके.

मुकाबले के तीसरे दिन इंडिया  ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। फर्स्ट इनिंग में मात्र 150 रन पर ढेर होने वाली मेजबान टीम से इस टारगेट तक पहुंचने को कहना ‘पीसी सरकार के जादू’ से भी बड़ा मैजिक होगा। तीसरे दिन स्टंप्स तक, बांग्लादेश ने 12 ओवर में 42 रन बनाए और उसकी बेहतरीन जोड़ी पिच  पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम अभी भी लक्ष्य से 471 रन दूर है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles