IND vs BAN: ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

india vs bangladesh 3rd odi: ईशान किशन ने बांग्लादेश के विरुद्ध पहले दो मुकाबलों में भारत की खराब बैटिंग का बदला पूरा करते हुए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में धाकड़ बल्लेबाजी की। अपने 10वें एकदिवसीय में 24 साल के इस युवा बैट्समैन ने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को धारासाही कर दिया। उन्होंने 85 बाल पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। इसके बाद भी वह यहीं नहीं थमे  उन्होंने एक-एक करके सभी बांग्लादेशी बलारों को जमकर कूटा। उन्होंने 126 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरा की और इतिहास रच दिया।

गौरतलब है कि आज के मुकाबले में उन्हें चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में जगह दिया गया था। शिखर धवन एक बार फिर से फ्लॉप हुए और लगातार तीसरी बार इस श्रृंखला में बेकार प्रदर्शन किए। दूसरी तरफ ईशान किशन नहीं रुके और वह एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बने।

उन्होंने साथ ही वेस्टेंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा और दुनियाभर में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर भी बन गए। क्रिस गेल ने 2015 में 138 गेंदों पर यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं किशन ने 131 बाल पर 210 रनों की शानदार पारी खेली। इस इनिंग में किशन ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles