IND vs NED: SKY ने शानदार इनिंग खेल मचाया कहर, बनाए दो अहम रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के स्‍टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ने वृहस्पतिवार यानी आज  टी20 विश्व कप  के सुपर-12 राउंड में नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के विरुद्ध शानदार इनिंग खेली है। SKY ने मात्र 25 बॉल्स  में सात फोर और एक सिक्स की मदद से नॉटआउट 51 रन बनाए। उन्‍होंने लास्ट बाल पर छक्‍का जड़कर अपनी हाफ सेक्चरी पूरी की । सूर्य कुमार  की पारी की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने सीमित 20 ओवर में 2 विकेट गवांकर 179 रन बनाए। SKY ने अपनी इस इनिंग के दौरान दो अहम रिकॉर्ड बनाए।

सूर्यकुमार जब क्रीज पर आए तब भारतीय टीम का स्‍कोर 84/2 था। यहां से SKY ने पूर्व कप्तान  विराट कोहली (62*) (Virat Kohli) के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की पार्टरनार्शिप करके टीम इंडिया को एक बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया। सूर्य वर्ष 2022 में सबसे अधिक टी20 अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। राइट हैंड के बैट्समैन ने पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान को पछाड़ दिया है , जिन्‍होंने इस वर्ष अब तक 825 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव के 867 रन हो गए हैं।

यह SKY का टी20 विश्व कप में पहली हाफ सेंचुरी है । बहरहाल, सूर्य पहले ऐसे बैट्समैन बन गए हैं, जिन्‍होंने एक ही वर्ष में 5 बार 200 के अधिक स्‍ट्राइक रेट से टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ें हैं। कोई और बैट्समैन ऐसा कारनामा नही कर पाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles