IND VS NZ, 1st ODI Live: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 2019 के 50 ओवरों के वर्ल्ड कप रनर न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला की नई शुरुआत करेगी. टीम इंडिया 2010 के बाद से घर में अपनी 23 वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा. रोहित शर्मा की टीम, जिसने श्रीलंका को 3-0 से हरा दिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखेगी, जिसका नेतृत्व टॉम लाथम करेंगे. गौरतलब है ब्लैक कैप्स के रेगुलर कैप्टन केन विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं है.
दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए ये श्रृंखला बेहद अहम है. देखा जाए तो ये सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है क्योंकि जहां एकतरफ न्यूलीजैंलड ने पाकिस्तान के विरुद्ध बेहतरीन अंदाज में सीरीज जीती. वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया. दोनों टीमों के प्लेयर शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में क्रिकेट समर्थकों के लिए ये श्रृंखला काफी खास रहने वाली है
Live – https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/rEmRg6BzJa
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
आपको बता दें कि, यंग बैट्समैन शुभमन गिल ने बैक टू बैक चेंचुरी लगाई है. इसके पहले ये श्रीलंका के खिलाफ भी शतक जड़े थे. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करके 14 चौकों और 2 छक्के की मदद से शतक जड़ा है. वहीं वनडे करियर में अपना 1000 रन भी पूरा कर लिया है. मात्र 19 पारियों में यह कारनामा किया हैं.
Milestone 🚨 – Shubman Gill becomes the fastest Indian to score 1000 ODI runs in terms of innings (19) 👏👏
Live – https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/D3ckhBBPxn
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023