ind vs nz odi: उमरान और अर्शदीप को मिला मौका, इन खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

ऑकलैंड में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आज तीन मुकाबलों की एकदिवसीय श्रृंखला का शुभारंभ करने उतरी हैं. यहां खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया है. इंडियन टीम के कैप्टन शिखर धवन ने यहां लेफ्ट आर्म तेजगेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh ODI Debut) और अपनी तेज स्पीड को लेकर विश्व भर में सुर्खियां बटोर रहे उमरान मलिक (Umran Malik ODI Debut) को मौका दिया गया है.

दोनों ही प्लेयर टी20 फॉर्मेट में इंडिया के लिए खेल चुके हैं. अर्शदीप सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टी20 विश्व कप में भी अवसर दिया गया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही  . उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी गति से चयनकर्ताओं की नजरों में आए थे और फिर उन्हें जून में आयरलैंड टूर के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

इसके पश्चात उन्हें इंग्लैंड में भी टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने का अवसर मिला. जम्मू कश्मीर का यह फास्ट बॉलर अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले  खेल चुका है और आज उन्हें यहां एकदिवसीय करियर के आगाज का भी मौका मिल गया.

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (capton), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (WK), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles