IND vs PAK : पाकिस्तान में ही खेला जाएगा Asia Cup 2023, इंडिया के सामने झुकने को राजी हुआ PCB

एशिया कप 2023 के को लेकर चल रहा विवाद अब समाप्त होता दिखाई दे रहा है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) अब इंडिया के रुख को देखते हुए बैकफुट पर आ गया है।

मालूम हो कि Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली है, जिसमें भारत-पाकिस्‍तान सहित कुल छह टीमें शामिल होंगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में PCB ने अब बीच का रास्‍ता निकाल लिया है। इस तरह PCB अब भारत के सामने झुकने को राजी हो गया है। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने खुद इस बात की पुष्‍टि की है।

गौरतलब है कि Asia Cup 2023 के आयोजन इस साल सितंबर में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में एशिया की सभी छह बड़ी टीम शामिल होंगी। पाकिस्‍तानी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान PCB चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि हम एशिया कप की मेजबानी किसी और के हाथ में नहीं देना चाहते हैं।

उन्‍होंने कहा कि हमने अब हाइब्रिड मॉडल के आधार पर इस टूर्नामेंट को कराने की तैयारी की है। टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आती है तो उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएंगे। उन्‍होंने इसकी जानकारी और शेड्यूल के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी दी है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles