IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल

IND vs SA: T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह फिर हुए चोटिल

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका  खेली जा रही तीन मुकाबलों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच कल यानी बुधवार को तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले। टॉस के दौरान कैप्टन रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह एक बार फिर इंजर्ड हो गए है।

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह ने मुकाबले से पूर्व कमर में दर्द की परेशानी बताई थी। उन्हें प्रेक्टिस के दौरान बैक पेन हो रहा था। इस कारण से उन्हें इस मुकाबले में टीम में नही गया है। BCCI की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व बुमराह का इंजर्ड होना इंडिया के लिए परेशानी का विषय है।

उन्होंने इस वर्ष भारत के लिए मात्र पांच टी20 मुकाबले खेले हैं और अंतिम दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा है। टीम इंडिया को कुछ दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर पर जाना है। लेकिन उससे पूर्व जसप्रीत का इस तरह बार-बार घायल होना टीम की चिंता बढ़ा सकता है

Previous articleSP National Conference: लगातार तीसरी बार अखिलेश यादव निर्विरोध चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,बीजेपी पर जमकर बरसे
Next articleअमेरिका में जयशंकर बोले,भारत-अमेरिका के रिश्ते आज दुनिया पर असर डालते हैं