IND vs SL 3rd ODI: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका के सामने 390 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है. इंडियन इनिंग के हीरो रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 166 रन टोके हैं. वहीं युवा घातक बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी शानदार सेंचुरी जड़ी है. अगर इस मैच पर टीम इंडिया अपना कब्जा जमा लेती है तो टीम इंडिया चौथी बार श्रीलंका को क्लीन स्वीप करेगी. श्रीलंकाई टीम को क्लीन स्वीप से बचना है तो उसे 391 रनों के पहाड़ क्जैसे लक्ष्य को हासिल करना होगा.
पहली पारी की हाइलाइट्स
इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गवांकर 390 रन बनाया है
इंडिया को लगा पांचवा झटका, सूर्या लौटे पवेलियन
भारत को लगा चौथा झटका, राहुल आउट
भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को लगा तीसरा झटका, अय्यर लौटे पवेलियन
इंडिया का स्कोर 45 ओवर में – 332/2
विराट कोहली ने बनाई सेंचुरी
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 🔥🔥
His 46th in ODIs and 74th overall 🫡🫡#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
भारत का स्कोर 40 ओवर में – 280/2
विराट कोहली (82 रन) और अय्यर (23 रन)
-इंडिया का स्कोर 37 ओवर में – 250/2.
-टीम इंडिया का स्कोर 33.4 ओवर्स में – 226/2.
श्रीलंका ने झटका दूसरा विकेट, गिल को भेजा पवेलियन
शुभमन गिल की जबरजस्त इनिंग का अंत हो गया है. शुभमन गिल 116 रन बनाकर आउट गए हैं.
💯
That's a fine CENTURY by @ShubmanGill 💥💥
His 2nd in ODIs 👏👏
Live – https://t.co/q4nA9Ff9Q2 #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/C2M7btyJSv
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023