वनडे के बाद टी-20 सीरीज में भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से करारी शिकस्त देते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। पाँच मैचों की इस सिरीज में भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के नेवता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक के 19 गेंदों में नाबाद 41 रन के बदौलत छह विकेट पर 190 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा।
.@DineshKarthik played a stroke-filled knock of 41* off 19 balls & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the first T20I. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/qWZ7LSCo82 #WIvIND pic.twitter.com/lZDxvVUVWS
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
191 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत तो तेज रही पर दूसरे ही ओवर मे अपना पहल विकेट गवांने के बाद वेस्टइंडीज की टीम डगमगा गई और 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 122 रन ही बना सकी, और 68 रन के बड़े अन्तर से यह मैच हार गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शामराह ब्रूक्स (20 रन) ने सबसे अधिक रन बनाए। दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।