IND vs WI Playing 11: भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर, अर्शदीप को मिल सकता है अवसर, जानें एक्सपेक्टेड प्लेइंग-11

IND vs WI Playing 11: भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर, अर्शदीप को मिल सकता है अवसर, जानें एक्सपेक्टेड प्लेइंग-11
पहले दो मुकाबलों में शानदार विजय के साथ श्रृंखला पहले ही काबिज हो चुकी भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध बुधवार यानी आज होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत कर क्लीन स्वीप करने के माइंडसेट से ग्राउंड पर उतरेगी। वेस्टइंडीज का टारगेट वनडे में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा क्योंकि इससे पूर्व उसे बांग्लादेश से 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
इंडिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे प्रारूप में लगातार 12वीं श्रृंखला अपने नाम कर नया कीर्तिमान  बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ इस मुकाबले में कुछ नए प्लेयरों को आजमा सकते हैं लेकिन वह जीत के क्रम को बनाए रखने के लिए टीम संतुलन बनाए रखने पर ध्यान देंगे।

अर्शदीप  को मिल सकता है मौका 

धवन यदि बाएं हाथ के दो स्पिनरों को उतारने की रणनीति बनाते हैं तो फिर युजवेंद्र चहल को का रास्ता देखना पड़ सकता है। लेकिन इससे भारतीय गेंदबाजी में वरियेशन का अभाव देखने को मिल सकता है। फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड में वनडे के दौरान जांघ की मांसपेशियों में दिक्कत आई थी लेकिन अब वह फिट हैं और बाएं हाथ के फास्ट बॉलर होने के चलते उन्हें आवेश खान की जगह टीम में लिया जा सकता है। आवेश ने दूसरे वनडे में छह ओवर में 54 रन दिए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी । आवेश और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी शैली एक तरह की है और ऐसे में इनमें से किसी एक को ही आखिरी प्लेइंग 11  में रखा जा सकता है।
Previous articleयोगी आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स की स्थिति का लिया जायजा, कहा – प्रत्येक अस्पताल में 10 बेड रिजर्व करें
Next articleमंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता के फ्लैट पर रेड में 30 करोड़ और मिले, 20 बॉक्स को ट्रक में ले जाना पड़ा