IND vs ZIM: बतौर कैप्टन पहली जीत के मनसूबे से उतरेंगे राहुल, जानें क्या हो सकती है टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम पहले एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे के विरुद्ध वृहस्पतिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलने उतरेगी तो सारी निगाहें नए कैप्टन और ओपनर केएल राहुल पर ही टिकी होंगी। आने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप  को ध्यान में रखते हुए यह श्रृंखला राहुल के लिए काफी अहम है। राहुल अगर इस श्रृंखला में अपने फॉर्म में चले तो चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति के लिए बड़ी परेशानी का  हल कर देंगे। भले ही यह मुकाबला कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रहा है, लेकिन राहुल के सामने समस्या यह है कि वह पूरे 6 महीने  बाद कोई इंटरनेशनल  मैच खेलने जा रहे हैं और हाल ही में इंजरी, कोरोना वायरस से उबरे हैं। 

निजी तौर पर भी राहुल के लिए यह श्रृंखला इस लिए अहम हो जाती है, क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कैप्टन पहली जीत का वेट है। उन्होंने अब तक एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मुकाबलों में इंडिया की कप्तानी की है और सभी में असफल रहे हैं .
इंडिया की एक्सपेक्टेड टीम
शुभमन गिल, शिखर धवन, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव/शाहबाज अहमद, अवेश खान, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर।
जिम्बाब्वे की टॉप 11 टीम
तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाभवा (कैप्टन), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles